रुद्रप्रयाग: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के पंजीकृत राजकीय ठेकेदारों ने सरकार के साथ आमने-सामने की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। ठेकेदारों ने आज तहसील मुख्यालय उखीमठ में प्रदर्शन कर धरना दिया।
ठेकेदारों के आंदोलन को नगर पंचायत उखीमठ की अध्यक्ष रीता पुष्पवाण समेत कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया। ठेकेदारों का कहना था कि सरकार बड़े ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए छोटे ठेकेदारों के साथ अन्याय कर रही है और उन्हें बेरोजगारी की ओर धकेल रही है।
ठेकेदारों ने ऐलान किया है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो ठेकेदार आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। तब चाहे उन्हें संघर्ष के दौरान अपनी जान भी क्यूं न गंवानी पडे।