मुंबई: बेपटरी हो रही प्रभु की ट्रेन आये दिन हादसो को न्योता दे रही है। लगातार एक के बाद एक ट्रेन दुर्घटना का शिकार होती जा रही है लेकिन समाधान कुछ नही निकल रहा है। आज सुबह नागपुर से मुंबई आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के भी 9 डब्बे पटरी से उतर गए।
आसनगांव-वासिंग के बीच टिटवाला स्टेशन में एसी कोच के डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की वजह पटरी में पड़ा पत्थर बना, कहा जा रहा है की लगातार हो रही बारिश से पत्थर खिसककर पटरी पर आ गया था।
हालांकि, अभी तक रेलगाड़ी के बेपटरी होने के असल कारण का पता नहीं चल पाया है।
पिछले दस दिनों में ये चौथा ट्रेन हादसा है। इससे पूर्व हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास हुए इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गई थीं, जिसके कारण 23 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 97 अन्य घायल हो गए थे।