ट्रान्सपोर्ट नगर आईएसबीटी में एमडीडीए के नियमों को ताक पर रखकर रोजाना कई ट्रक सड़कों पर खड़े रहते हैं। जिससे यातायात व्यवस्था न सिर्फ प्रभावित होती है बल्कि पैदल आने जाने वालों को भी कई बार चलने की जगह नहीं मिल पाती ।
ट्रान्सपोर्ट नगर में ट्रकों द्वारा फैली इस अव्यवस्था पर जब हमने एसपी ट्रैफिक धिरेन्द्र गुंज्याल से बात की तो उन्होनें हमे बताया कि आईएसबीटी में अवैध रूप से पार्किंग करने वालों के खिलाफ सीपीयू लगाई गई है। अगर ट्रान्सपोर्ट नगर के ट्रक एमडीडीए के नियमों के खिलाफ गाड़ी पार्किंग कर रहे हैं तो सीपीयू को ये अधिकार है कि वो उनका चालन करे। आगे उन्होनें कहा कि पार्किंग की इस समस्या से निपटने के लिए उनके द्वारा स्थानीय चौकी औऱ थाने को सूचित कर दिया जाएगा।
अब देखना होगा कि एसपी ट्रैफिक के कहने के बाद ट्रकों की गलत पार्किंग पर कब तक रोक लगती है। साथ ही सीपीयू से भी ये उम्मीद है कि वह यहां की समस्या को भी जल्द से जल्द दुरुस्त करे।