आज सुबह दस बजे से ही ट्रांसपोर्ट नगर पर एमडीडीए ने अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। कार्यवाही की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना भी मौके पर पहुंचे, यहा पहंच कर उन्होनें सरकार पर व्यंग कसते हुए कहा कि अगर ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर में नहीं खड़े होंगे तो क्या यहां हैलिकॉप्टर खड़े होंगे। वहीं मौके पर बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल भी मौजूद रहे, व्यापारियों के साथ किसी भी तरह का कुछ गलत न होने देने की बात कहकर वे व्यपारियों के साथ खड़े नजर आए।
हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने एमडीडीए द्वारा पक्षपात करने का भी आरोप लगाया। उन्होनें बताया कि बीजेपी और मंत्री के करीबियों को बचाया जा रहा है। तो वहीं जब इस सवाल पर एमडीडीए के सचिव से जवाब लिया गया तो उनका कहना है कि एमडीडीए बिना पक्षपात किये सब पर कार्यवाही कर रहा है,चाहे कोई कितना भी बलशाली या प्रभावशाली हो।
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले शहरी विकास मंत्री और स्थानीय विधायक विनोद चमोली ने ट्रांसपोर्ट नगर का औचक निरीक्षण किया था। जिसके बाद मदन कौशिक ने 15 तारीख तक अतिक्रमण को हटाने के निर्देश एमडीडीए को दिये थे ।
आज तो प्रशासन ने कार्यवाही की है लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि इस कार्यवाही का असर कितने लंबे समय तक रह पाएगा।