टिचरो के बाद अब स्टूडेंट्स की हाजिरी पर नजर रखेगी- बायोमैट्रिक मशीन

Please Share
टिचरो के बाद अब स्टूडेंट्स की हाजिरी पर नजर रखेगी- बायोमैट्रिक मशीन 2 Hello Uttarakhand News »

कॉलेज में अक्सर आपने स्टूडेंस को क्लासेस बंक करते हुए देखा होगा। कही टिचरों की न आने की शिकायत मिलती है तो कहीं स्टूडेंस के न आने की। हालांकि हायर एजुकेशन सिस्टम में सरकार ने शिक्षकों की हाजिरी के लिए पहले ही बायोमैट्रिक व्यवस्था को लागू कर दिया है लेकिन अब यूजी एवं पीजी के छात्र-छात्राओं के लिए भी बायोमैट्रिक व्यवस्था जल्द लागू होने वाली है।

हायर एजुकेशन मंत्री धन सिंह रावत ने डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक में टीचरों औऱ पढ़ने वालें छात्र छात्राओं के लिए कई अहम फैसले लिए। जहां उन्होनें टीचरों के बायोंमैट्रिक हाजिरी की रिपोर्ट को उच्च शिक्षा निर्देशालय को सौंपने के निर्देश दिये। तो वहीं कॉलेजों में नियुक्त टीचर्स को रोजाना कम से कम 5 घंटे की क्लास लेने को अनिवार्य भी किया। वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट्स की हाजिरी के लिए भी धन सिंह रावत ने बायोमैट्रिक मशीन की व्यवस्था को लाने की बात कही। हालांकि उन्होनें कहा कि इसे जमीन पर उतारने से पहले छात्र संगठनों से बात की जाएगी, उसके बाद इसे कॉलेजों और सभी हायर संस्थाओं में लगाया जाएगा।

You May Also Like

Leave a Reply