केंद्र सरकार द्वारा देश के 21वें चुनाव आयुक्त का नाम चुनाव आयोग के समक्ष राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था जिस नाम पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मुहर लगा दी है, ये नाम और किसी का नहीं बल्कि 64 वर्षीय अचल कुमार ज्योति का है जो 2015 गुजरात सरकार में पूर्व सचिव रह चुके है।
अचल कुमार ज्योति 1975 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 1999 और 2004 के बीच कांदला पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) के प्रबंध निदेशक रहे।
गुजरात में विभिन्न पदों में रहने के बाद अचल कुमार जनवरी 2013 में सक्रिय सेवा से निवृत्त हुए।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी 6 जुलाई को रिटायर हो रहे है। साथ ही इसी दिन अचल कुमार अपना पदभार संभालेगें
(मुख्य चुनाव आयुक्त ऩसीम जैदी के नीजी सचिव से हमारे संवाद्दाता के बात करने पर..)