जिले में बढ़ने लगा है नदियों का जल स्तर

Please Share

रुद्रप्रयाग

केदारनाथ से निकलने वाली मंदाकिनी और बद्रीनाथ से निकलने वाली अलकनन्दा का जल स्तर मानसून के चलते बढने लगा है। आपको बता दें कि रविवार को अलकनंदा का जल स्तर 619.840 मीटर व् मन्दाकिनी का जल स्तर 619.150 मीटर पहुंच गया है।

जबकि सामान्य इन नदियों का जल स्तर समुद्र तल से 617/618 मीटर का होता है। वहीं डेंजर ज़ोन का जल स्तर 626/627 मीटर होता है।
आपको बता दें कि 2013 में जब उत्तराखण्ड में आपदा आई थी तब इन नदियों का जल स्तर हाई डेंज़र ज़ोन में आया था, जो 633 मीटर आंका गया था। जो अपने साथ तबाही का मंजर लाया था।

You May Also Like

Leave a Reply