रुद्रप्रयाग: जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी मंगेश धिल्डियाल ने आज पुराने विकाश भवन में जनता दरवार लगाया। जनता दरबार में 35 शिकायतों को पंजीकृत किया गया जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि जनता दरबार में आयी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें और जिन विभागों द्वारा जन शिकायातों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।
वहीं आज जनता दरबार में खेड़ाखाल निशणी मोटर मार्ग व ग्राम पंचायत किरोडा में स्वजल परियोजना के तहत बनने वाले शौचालयों का मामला प्रमुख्ता से छाया रहा ।