रिलायंस जिओ के चर्चित जिओफोन की प्री-बुकिंग आज शाम से शुरू होगा। जिओ कंपनी फोन के जरिए देश के लगभग 50 करोड़ फीचर फोन उपभोक्ताओं को लक्ष्य बनाया है। जियाे ने दूरसंचार सेवा में बाकी कंपनियों काे अब तक की सबसे बड़ी चुनौती दी है।
जियोफोन की बुकिंग अाज संभवतः शाम 5 बजे शुरू होगी। फोन की प्री बुकिंग 500 रुपये के भुगतान के साथ कंपनी की वेबसाइट, एप ‘मायजियो’, रिलायंस डिजिटल स्टोर पर की जा सकती है।
जियोफोन के जरिए ग्राहक 153 रुपये मासिक में अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने 53 रुपये का साप्ताहिक प्लान व 23 रुपये में दो दिन का प्लान भी पेश किया है। कंपनी के ग्राहकों के लिए वायस कॉल हमेशा के लिए नि:शुल्क है।
कंपनी ने इस फोन की कीमत 1500 रुपये रखी है। प्री-बुकिंग के समय 500 रुपये जमा करवाने होंगे, जबकि बाकी 1000 रुपये फोन मिलने पर अदा करने होंगे।
बता दे, 21 जुलाई को हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में इस फोन की घोषणा की गई थी। कंपनी का कहना है कि फोन की आपूर्ति ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी।