देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार को आज प्रदेश में 6 महीने पूरे हो गए। 18 मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य के सीएम पद की शपथ ली थी, और आज इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने 7 घोषणाएं की हैं। जिसमें पुलिस कर्मियों से लेकर राज्य के मुलाजिमो तक के लिए घोषणाएं की गई हैं।
घोषणाओं के साथ ही मुख्यमंत्री ने एन0एच 74 घोटाले पर एसआईटी मामले की जांच की बात कही।
घोषणाएं
थाना विविध आवश्यक कार्यालय के लिए 3 करोड़ की धनराशि थानों को दी जाएगी। थानों की रैंकिंग के हिसाब से मिलेगा फण्ड।
शहीद सैनिकों के आश्रितों को नौकरी देने की भी घोषणा की गई है। ये नौकरी शैक्षिक योग्यता के अनुसार दी जाएगी।
शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रितों को अब 15 लाख रुपये दिए जायेंगे, पहले 10 लाख की धनराशी दी जाती थी।
राज्य के विभागों को मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस अवॉर्ड दिया जायेगा,ये अवार्ड परफॉर्मेंस के आधार पर सरकार देगी। अवॉर्ड अलग-अलग विभाग के कर्मियों और अफसरों को दिया जायेगा।
31 मार्च 2018 तक पूरी तरह खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त होने की बात घोषणा मुख्यमंत्री ने की।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को स्वछता का ब्रांड अंबेस्डर बनाने की घोषणा की।
प्रत्येक जिला चिकत्सालय में आई0सी0यू की स्थापना की जाएगी।