जाने किसने कहा ‘कमल का फूल, हमारी भूल’

Please Share
जाने किसने कहा ‘कमल का फूल, हमारी भूल’ 2 Hello Uttarakhand News »

देहरादून: देशभर में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू हाेने से ट्रैक्स प्रणाली में सुधार और सुुहलियत के भले ही केंद्र सरकार ने तमाम दावे किए थे लेकिन अभी भी व्यापारी और आमजन जीएसटी को समझने में ही लगी है। इन सबके बीच आजकल सोशल मीडिया में एक बिल वायरल हो रखा है जिसमें लिखा है कमल का फूल हमारी भूल।

सोशल मीडिया पर वायरल जीएसटी रसीद के फोटो में सबसे नीचे जीएसटी की दरों के साथ ‘कमल का फूल, हमारी भूल’ लिखा हुआ है। ये बिल गुजरात के सूरत टेक्सटाइल मार्केट का है।

इस वायरल बिल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जीएसटी का विरोध कर रहे व्यापारियों में अभी भी जीएसटी को लेकर काफी गुस्सा है। भारी मतों से लोकसभा चुनाव में कमल के फूल यानि बीजेपी को जीत दिलाने वाले लोगों को अब बीजेपी का साथ देना एक भूल लगने लगा है।

ये आक्रोश आने वाले गुजरात चुनाव और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी पड़ सकता है क्योंकि जनता सर आँखों पर बिठाए गए नेताआें को औंधे मुंह गिराने में वक़्त नहीं लेती है। 

You May Also Like

Leave a Reply