जानिए दुनिया की 16 बड़ी कंपनियों के Logo की बनावट के पीछे का रहस्य..

Please Share

हर कंपनी अपनी ब्रंडस को एक नाम और पहचान देती हैं और अकसर इन बड़ी- बड़ी कंपनियों जैसे – एडिडास, कोकाकोला, बीएमडबल्यू, एप्पल और टोयटा आदि ब्रंडस के नाम और लोगोस को हम देखते भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कंपनियों के लोगोस, कलर और इनकी बनावट के पीछे कुछ ना कुछ कारण होता हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि असल में इन कंपनियों के लोगोस, कलर और इनकी बनावट के पीछे का मतलब क्या हैं और इन्हे चुनने के पीछे क्या कारण हैं.. जानते हैं उन 16 बड़ी कंपनियों और उनके लोगोस के बारे में जिसे शायद ही आपने कभी नोटस किया होगा तो चलिए शुरू करते हैं –

HYUNDAI (ह्यूंडै) – जब भी हम इसका लोगो देखते हैं तो हमें ‘’H’’ सिम्बल दिखाई देता हैं, लेकिन अगर हम इसे ध्यान से देखे तो ये दो लोगों (क्लाइंट और कंपनी के प्रतिनिधी) को दर्शाता हैं, जो एक- दूसरे से हाथ मिलाते हुए नज़र आ रहे हैं।

ADDIDAS (एडिडास) – यह नाम इसके फाउंडर एडोल्फ डैसलर के नाम से रखा गया हैं। कंपनी का लोगो समय के साथ- साथ बदलता गया , लेकिन हर बार इसके लोगो में 3 STRIPES दिखाई देती हैं। इसके 3 STRIPES   का असल में मतलब ट्राइएंगल से हैं जो एक माउंटेन को दर्शाता हैं जो हमारे स्पोट्समैन दिन- प्रतिदिन फेस करते हैं।

APPLE (एप्पल)- रोफ जैनेफ, जिन्होने फेमस कंपनी एपल के लोगो को डिज़ाइन किया। उन्होने अपने एक इंटरवियू के दौरान इस बात को एक्सप्लेन किया कि उन्हे कैसे एप्पल के लोगो के बारे में आइडिसा मिला। उन्होने इंटरवियू के दौरान कहा कि मैने एक बैग एप्पल लाया और फिर उसे बाउल में रखा, फिर मैने एक हफ्ते तक उसकी अलग-अलग तरह की इमेज बनायी। मैं कुछ सिंपल चाहता था और जो इम्पेकटिव भी हों। बाइट लिया एप्पल भी एक्सपेरिमेंट का ही हिस्सा था। और संयोगवश, मुझे ये एहसास हुआ कि ये ‘’बाइट’’ शब्द कम्पयूटर के टर्म “बाईट” से जुड़ा हैं।

VAIO (वायो) – शुरू के v और A सिम्बल एनालोग वेव को दर्शाता हैं और बाद के 1 और 0 सिम्बल डिज़ीटल सिगनल हैं।

AMAZON (एमाज़ोन) – अगर हम एमाज़ोन को देखते हैं तो पहले ये साधारण दिखाई देगा,लेकिन यह कंपनी ने ध्यान रखकर इसे फिलोस्फी के साथ डिजाइन किया गया हैं। एमाजोन के नीचे जो ऑरेंज एरो हैं, वो स्माइल से सिमिलर हैं, और कंपनी चाहती हैं कि उनके कस्टमर पूरी तरह satisfied हों। एरो को A से लेकर Z तक खींचा गया हैं जिसका मतलब हैं कि उनकी कंपनी हर तरह के प्रोडक्ट बेचती हैं।

BASKIN ROBBINS (बैस्किन रोबिन्स) – BR में जो पिंक रंग का पार्ट हैं वो सिम्बल के बीच 31 नंबर हैं, जिसका मतलब हैं कि बैस्किन रोबिन्स कितने फ्लेवर की आइस्कर्रीम बेचता हैं।

TOYOTA (टोयोटा) – काफी लोगो ने टोयोटा के लोगो को काओबॉय जो स्टिरियोटाइप हैट के साथ तुलना की। लेकिन असलियत में अगर ध्यान से अगर इमेज को देखा जाएं तो ये एक सुई की आंख हैं जिसमें एक धागा इसके अंदर से जा रहा हैं। जबकि साथ ही साथ लोगो को देखने पर इसमें कंपनी का नाम भी दिख रहा हैं।

CONTINENTAL (कोन्टिनेन्टल) – यह इक फेमस प्रोटक्ट हैं कार टायरस का, इसके लोगो के पहले दो लैटर में गाड़ी का टायर नज़र आ रहा हैं।

FORMULA 1 (फोर्मूला 1) – अगर आप इसके लोगो को ध्यान से देखेंगे तो आपको इसके बीच letter ’F’ और red stripes के बीच जो वाइट स्पेस हैं, उसमें 1 नंबर दिखेगा।

लोगो का लाल रंग की धारियाँ, फॉर्मूला 1 द्वारा प्राप्त की गई गति की एक ग्राफिकल प्रस्तुति को दर्शाता हैं।

PINTEREST (पिनटरैस्ट) – पॉपुलर इंटरनेट साइट पिनटरेस्ट, जिसमें लोग पसंद की गई इमेज को पिन करके अपने नोटिस बोर्ड पर लगाते हैं,के लोगो की इमेज को देखने पर इसमें आपको P लैटर के बीच छिपी पिन दिखाई देगी।

BEATS (बीट्स)- यह यूएसए का एक ऑडियो इक्यूपमेंट हैं, जिसके लोगो को देखने पर आपको ’B’ लेटर में एक व्यक्ति हैडफोन लगाए हुए दिखाई देगा।

TOBLERONE (टोबलेरोन)–  फेमस चॉकलेट कंपनी, जो स्विटजरलैंड की हैं,इसके लोगो में एक भालू का छायाचित्र दिखाई देगा। इस भालू के चित्र के पीछे ये तथ्य हैं कि स्विटजरलैंड के बर्न को कभी-कभी भालू का शहर कहा जाता है

BMW (बीएमडब्ल्यू) – यह अक्सर माना जाता है कि बीएमडब्ल्यू के लोगो के मध्य का भाग विमानन प्रौद्योगिकी के शुरुआती इतिहास के अनुसार एक हवाई जहाज के घूर्णन ब्लेड का प्रतीक है, लेकिन यह वास्तव में केवल Bavarian ध्वज का हिस्सा है, जर्मनी का क्षेत्रफल जहां कंपनी का जन्म हुआ।

LG (एलजी)– दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी का लोगो एक व्यक्ति के चेहरे की शैली वाला चित्र हैं। कंपनी के अनुसार, यह अपने ग्राहकों के साथ सामान्य, मानव रिश्ते बनाए रखने की अपनी आकांक्षा का प्रतिनिधित्व करती है।

EVER NOTE (एवरनोट) – हाथियों को उनकी प्रभावशाली यादें रखने के लिए जाना जाता है, जिसमें चेहरे और घटनाओं दोंनो को याद रखने की क्षमता शामिल है। यह इस कारण हैं कि ईवरोटे, जो एक नोट-टेकिंग एप्लिकेशन हैं, ने अपने लोगो में जानवर का उपयोग किया है। जिस तरह हाथी आपने कान के कोनो को फोल्ड कर देता हैं- उसी तरह से लोग अक्सर पुस्तक के उस पृष्ठ के कोने को मोड़ देता हैं जिससे उसे यह ध्यान रहे कि वो किस पेज का क्या point पढ़ रहे थे।

COCA- COLA (कोका-कोला) – कोका-कोला कंपनी के विश्व-प्रसिद्ध लोगो में, ‘ओ’ और ‘एल’ के बीच के स्थान में, आप स्पष्ट रूप से डेनिश-ध्वज देख सकते हैं।

You May Also Like

Leave a Reply