श्रीनगर: कश्मीर घाटी में आज दो अलग-अलग घटनाओं में पांच आतंकवादी मारे गए और भारतीय सेना का एक अर्धसैनिक घायल हो गए। पहली घटना कश्मीर के बडगाम जिले में सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। हालांकि अभी तक मुठभेड़ अब भी जारी है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबल के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह (एसओजी) ने बडगाम जिले के पाकहरपोरा चरार-ए-शरीफ क्षेत्र में एक गांव में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। तभी वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर हथियारों से हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए गोलीबारी की। जिसमें सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया है।वही उत्तर कश्मीर के सोपुर इलाके के सगीपोरा गांव में एक और मुठभेड़ हुई जिस्मे पुलिस ने बताया कि एक आतंकवादी अब तक मार दिया गया है।ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल के एक जवान को चोट लगी है, जबकि दो नागरिक भी घायल हो गये जो आतंकवाद विरोधी अभियान को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे।आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने रात को ही गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। इसके बाद तड़के आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई, सुरक्षाबलों ने भी इसकी जवाबी कार्रवाई की।