श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी करने से एक मेजर सहित एक सैन्यकर्मी शहीद और एक जवान घायल हो गया है।
सेना की 62 राष्ट्रीय रायफल की टीम पेट्रोल पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी, जिसके चलते मेजर और जवान को गोली लगी।
पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में घायल तीन जवानों को श्रीनगर में हवाई सेवा के द्वारा 92 सैन्य अड्डे अस्पताल पहुंचाया गया जहां मेजर कमलेश पांडे और तनेज़िन के रूप में पहचाने गए एक सैनिक बुलेट की चोट के कारण मर गए। इस बीच, तीसरे घायल सैनिक कृपाल सिंह की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।
इससे पहले गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।
सेना ने शोपियां जिले के जायपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रात को इलाके की घेराबंदी कर एक खोज अभियान शुरू किया था। जिसके दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। जायपोरा में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।