महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस आज तब बाल बाल बच गये जब उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हुए जमीन में आ गिरा। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ करते समय हेलिकॉप्टर तारों से उलझ गया, जिसके कारण ये हादसा हुआ। बता दें कि हेलीकॉप्टर निलंगा से लातूर के लिए उड़ान भर रहा था।
जहां हेलीकॉप्टर गिरा वहां बड़ा सा गड्ढा हो गया है। हादसे के बाद फड़णवीस ने ट्वीट कर कहा कि ये महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोगो का आशिर्वाद है जिसकी वजह से मुझे कुछ नहीं हुआ ।
बताया जा रहा है कि घटना के समय उस हेलीकॉप्टर में एक विधायक समेत चार लोग मौजूद थे। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि ये हेलीकॉप्टर सिर्फ 5 से 6 साल ही पुराना है इसलिए हादसे की जांच गंभीरता से होनी चाहिए।