पिथौरागढ़: जनप्रतिनिधियों के दबाव में प्रशासन खुद ही सामाजिक कार्यों में रोड़ा बन रहा है। पहले तो प्रशासन को खुद ही सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए था लेकिन सामाजिक कार्य में हाथ बटाना तो दूर प्रशासन जनप्रतिनिधियों के दबाव में ही कामकर रहा है जिसका उदाहरण पिथौरागढ़ के चौबाटी क्षेत्र में देखने को मिला।
दरअसल आज इन्हीं आरोपों को लगाते हुए डीडीहाट तहसील के चौबाटी क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 20 साल से सरकार से सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक उनकी मांगो को अनसुना किया जाता आ रहा है।जिस कारण ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से रास्ते का निर्माण शुरू किया था लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव के बाद प्रशासन ने निर्माण कार्य बंद करा दिया है जिससे आक्रोशित होकर क्षेत्रवासियों को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन को मज़बूर होना पड़ा।
वहीँ विधायक बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि रोड निर्माण के समय लोगों ने 65 पेड़ों को काट दिया था जिसके बाद राजस्व विभाग और वन विभाग ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी।