देहरादूनः अभी तक आपने यही सुना और देखा होगा कि छात्र की क्लास ली जाती है लेकिन यदि अब शिक्षक की प्रोफाइल ढ़ंग से नहीं मेनटेन की गई तो विभाग उस शिक्षक की भी क्लास लेगा।
हैलो उत्तराखंड न्यूज से बात करते हुए सर्व शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि यदि बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा तो उसका मैसेज अब परिजनों को भेज दिया जाएगा, जिसे पहले चरण में मॉडल स्कूलों में लागू किया जायेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे चरण में शिक्षकों की भी क्लास ली जायेगी कि आज शिक्षक ने कौन सी कक्षा को कौन से विषय में कौन सा टॉपिक पढ़ाया।
डॉ. कुमार सती ने यह भी बताया कि पहले चरण में प्रदेश भर के 109 मॉडल स्कूलों को जोड़ा जायेगा और फिर दूसरे चरण में बाकी 2259 स्कूलों को भी जोड़ा जायेगा। उनका कहना है कि इस प्रोजैक्ट पर आगे कार्य करने और कार्यप्रणाली को बताने के लिए कल एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है।