चाईना डेवलपमेंट बैंक ने वसूली के लिए अम्बानी की कम्पनी पर किया केस!

Please Share

चाईना डेवलपमेंट बैंक ने वसूली के लिए अम्बानी की कम्पनी पर किया केस! 1 Hello Uttarakhand News »

मुंबई: रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर मंगलवार (28 नवंबर) को 4.12 फीसदी तक गिर गए। कहा जा रहा है कि कथित तौर पर चाइना डेवलपमेंट बैंक ने कंपनी के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में दिवालिया होने का केस दर्ज कराया है। हालांकि मामले में बीएसई को सफाई देते हुए रिलायंस कम्युनिकेशन के प्रवक्ता ने कहा, ‘कंपनी को ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है जिसमें हमारे खिलाफ सीडीबी ने एनसीएलटी में केस दर्ज कराया है। ये खबरें सिर्फ मीडिया के हवाले से हैं।’ प्रवक्ता ने आगे कहा कि कंपनी सभी शेयर धारकों के हित को ध्यान में रखते हुए एसडीआर प्रक्रिया के सफल समाधान के लिए जेएलएफ (ज्वाइंट लेंडर फोरम) से जुड़ी हुई है। सीडीबी भी जेएलएफ में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है।

प्रवक्ता के अनुसार, चाइना डेवलपमेंट बैंक द्वारा एनसीएलटी में एप्लीकेशन दाखिल कराए जाने से कंपनी खुद आश्चर्यचकित है। क्योंकि कंपनी सभी लेंडर्स के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है, इसमें सीडीबी भी शामिल है। हम सभी लेंडर्स के समर्थन और पूर्ण संकल्प के प्रति आश्वस्त और प्रतिबद्ध हैं।

You May Also Like

Leave a Reply