‘एक राष्ट्र एक टैक्स’ के सपने को साकार करने के लिए जहां केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू कर दिया है, वहीं जीएसटी को लेकर ग्राहक और व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इसी असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए हैलो उत्तराखंड की संवाददाता विनीता पंगेनी ने उत्तराखंड के कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के जॉइंट कमिश्नर राकेश वर्मा से खास बातचीत की जिस बातचीत के दौरान राकेश शर्मा ने बताया कि जीएसटी का मतलब ही पारदर्शिता है, व्यापार में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से देश मे जीएसटी लागू की गई है।
साथ ही इससे जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कई हेल्प डेस्क और 203 ट्रेनिंग सेंटर भी खोले गए हैं।