‘गैस चैंबर’ में तब्दील हुआ दिल्ली, आज सभी स्कूल बंद

Please Share
‘गैस चैंबर’ में तब्दील हुआ दिल्ली, आज सभी स्कूल बंद 2 Hello Uttarakhand News »नई दिल्ली: पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में खेतों में जलती पराली से उठ रहे धुएं और यहां नमी के मेल से राजधानी आज ‘गैस चैंबर’ में तब्दील हो गयी है।  धुंध से दिल्ली में दृश्यता का स्तर कम होने की वजह से ट्रेन और विमान परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा है।खराब आवोहबा की वजह से बाहर ही नहीं अंदर भी और यहां तक कि भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर भी लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा।उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार की शाम ऐलान किया था कि राजधानी के प्राथमिक स्‘गैस चैंबर’ में तब्दील हुआ दिल्ली, आज सभी स्कूल बंद 3 Hello Uttarakhand News »कूल बुधवार को यानि कि आज बंद रहेंगे।वहीं सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर बनाये गए पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने भी दिल्ली और आसपास के राज्यों को निर्देश दिया कि इस संकट की स्थिति में वाहन चलाने की ऑड-इवेन योजना की तरह के और कदम लागू करने की तैयारी शुरू की जाए।वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पैमाने पर 448 अंक के साथ गंभीर स्तर पर मापा गया। बता दें कि इस साल दूसरी बार यह सूचकांक इस श्रेणी में गया है। इससे पहले 20 अक्तूबर को दीवाली की आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का स्तर चरम पर था।‘गैस चैंबर’ में तब्दील हुआ दिल्ली, आज सभी स्कूल बंद 4 Hello Uttarakhand News »वीडियो में देखें किस तरह से चारों ओर दिल्ली में छाई है धुंध।वाकई में ये तस्वीरें और वीडियो चौंकाने वाले हैं। हालाँकि अभी यह हाल हरियाणा और पंजाब में जल रहे पराली के कारण हो लेकिन हर साल इसी माह में ऐसा हाल देखने को मिलता है। जिससे साफ़ है कि ना तो लोग अपनी हरकतों से बाज़ आ रहे हैं और ना ही बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए हमारे पास कोई सकारात्मक  कदम। जिसके कारण इसका खामियाजा हर साल दिल्ली वाले भुगत रहे हैं।

You May Also Like

Leave a Reply