देहरादून: नमामि गंगे परियोजना के तहत सोमवार को सचिवालय में हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय और उत्तराखण्ड राज्य के बीच गंगा संरक्षण के प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता के लिए एम.ओ.यू. साइन किया गया।
एम.ओ.यू पर अपर सचिव डॉ राघव लंगर और हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने हस्ताक्षर किये। इस एम.ओ.यू. के माध्यम से विश्वविद्यालय गंगा संरक्षण कार्यक्रम में एक सक्रिय क्षेत्रीय सहयोगी की भूमिका निभाएगा।
बता दे कि नमामि गंगे के अन्तर्गत 13 सितम्बर को श्रीनगर गढ़वाल के चैरास परिसर में गंगा संरक्षण के लिए जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर नुक्कड़ नाटक, गंगा रथ और जागरूकता रेलियों के माध्यम से गंगा को स्वच्छ, निर्मल एवं अविरल बनाने के लिए अभियान चलाया जायेगा।