खूबसूरती के जाने राज…

Please Share

खूबसूरती के जाने राज… 2 Hello Uttarakhand News »

घर, करियर और सोशल लाइफ में बैलेंस बनाए रखने के चक्कर में ज्यादातर महिलाएं खुद पर ध्यान नहीं दे पातीं है। ऊपर से प्रदुषण और धूल-मिट्टी हमारी समस्याओं को और बढ़ा देता है। इससे पहले कि आपकी स्किन और ज्यादा डैमेज न हो जाए इसलिए अपनी रोज मारा कि जिंदगी में इन फेस पैकस को जरुर करे शुमार –

1.केसर
केसर न सिर्फ त्वचा की रंगत निखारता बल्कि उसके ग्लो को भी बढ़ाता है। चंदन पाउडर और केसर को दूध के साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाने से स्किन पर ग्लो अाने लगता है।

2.मिल्क क्रीम और मलाई
अपने चेहरे की ड्रायनेस को दूर करने के लिए नैचुरल प्रॉडक्ट्स से बने मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें। मलाई (मिल्क क्रीम) को बेसन के साथ मिक्स करके चेहरे और बाकी जगहों पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इसका इस्तेमाल करने से ड्राय स्किन से जुड़ी कई सारी समस्याएं दूर होती हैं।

3.बादाम
खूबसूरती बढ़ाने के लिए बादाम का नैचुरल स्क्रब काफी फायदेमंद होता हैं। इसके लिए 8-9 बादामों को कुछ घंटे के लिए पानी में भिंगोएं। फिर इसे दूध के साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से चेहरे और हाथों को अच्छे से स्क्रब करने से ना सिर्फ डेड सेल्स को दूर होते है बल्कि चेहरे में एक अलग ही चमक अा जाती है।

 4.पपीता
पपीता अपने आप में ही एक वरदान है जिसे खाने और चेहरे में लगाने दोनों से ही आपके चेहरे का निखार दिनों-दिन बढता ही चला जायेगा। पपीता के एक टुकड़े का रोजाना खली पेट खाने से आपके चेहरे का रंग निखरने के साथ ही आपकी चेहरे कि रौनक दोगुनी हो जाएगी। अगर आपको पपीता खाना पसंद नही है तो इसे मसल कर आप चेहरा पर भी लगा सकती है, हफ्ते में दो बार पैक के इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा दमकने लगेगी।

You May Also Like

Leave a Reply