उत्तरकाशी लम्बगांव केदारनाथ मोटर मार्ग के चुलीखेत में शनिवार देर रात एक टैम्पो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन शनिवार को देर रात तक शवों को खोजा गया लेकिन न मिलने पर खोजबीन अभियान बंद कर दिया गया, वहीँ कल देर शाम एसडीआरएफ को शव मिले । जिनको पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
एसएसपी उत्तरकाशी ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए बताया कि टैम्पो में तीन लोग सवार थे। जो केदारनाथ मोटर मार्ग से होकर गुजर रहे थे लेकिन रास्ते में उनका टैम्पो किसी कारणवश स्लिप हो गया जिससे टैम्पो गहरी खाई में गिर गया। मृतक की पहचान देवेन्द्र और चंद्रवीर सिंह निवासी बटवारी और घायल व्यक्ति की पहचान आसिफ खान के रूप में हुई है।
वहीं मृतक के परिजनों ने जिला पुलिस और एसडीआरएफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सूचना मिलने पर भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची।