पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में नेपाल सीमा से लगे जाख पंत गांव में लम्बे समय से हो रहे खनन से इस्थानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और शासन को इस खनन से राजस्व प्राप्त हो रहा है और इलाके में जो खनन का काम हो रहा है वो वैध्य है। लेकिन यह नहीं देखा जा रहा है कि इससे स्थानीय ग्रामीणों को कितना नुक्सान हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि खनन से गांव की सिचाई कूल घ्वस्त हो गई है। 5 गावों को जाने वाली पेयजल लाईन घ्वसत हो गई। साथ ही लोगों के आवासीय भवनों को भी नुकसान हो रहा है।
वहीँ जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का कहना है कि स्थानीय ग्रामीण आज अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिले हैं, अपने अधिकारियों के द्वारा वो पूरे इलाके का निरीक्षण कर तत्काल पूरे प्रकरण में कार्यवाही करवायेंगें।