कोहरे की मार: 69 ट्रेनें लेट, 8 रद्द

Please Share

कोहरे की मार: 69 ट्रेनें लेट, 8 रद्द 2 Hello Uttarakhand News »

नई दिल्ली: दिल्ली और इससे सटे आसपास के राज्यों में कोहरे की धुंध फैलने से सोमवार को 69 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। धुंध के चलते 8 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में कोहरे की धुंध छाई है। इसके चलते पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों का लेट होने और रद्द होने का सिलसिला जारी है।

दिल्ली सोमवार को कोहरे की धुंध में लिपटी रही। यहां 12.4 डिग्री सेल्सियस का तापमान रिकॉर्ड किया गया। उत्तर भारत के कोहरे की चादर ओढ़ने से 22 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार को दिनभर आसमान साफ रह सकता है।

सोमवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्णा क्रांति एक्सप्रेस 24 घंटों की देरी से चलेगी। वहीं, सितामढ़ी-आनंद विहार लिछवी एक्सप्रेस 25 घंटे लेट है। रद्द हुई ट्रेनों में नई दिल्ली- वाराणसी महानमा एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, आनंद विहान-मऊ एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी, दिल्ली-फज्लिका इंटरसिटी, दिल्ली अलुपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस और रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस शामिल है।

पंजाब और हरियाणा में भी कोहरे धुंध छाई है। इसकी वजह से 11 नवंबर को 3 ट्रेनें रद्द की गईं जबकि 15 से भी ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही थीं। बिहार से दिल्ली और इससे सटे इलाको में पहुंचने वाली कई ट्रेनें भी लेट चल रही हैं।

रविवार को पटना से निकलने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12309) का कोहरे के चलते टाइम बदल दिया गया।

You May Also Like

Leave a Reply