पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर यात्रा का अठारहवॉ और अंतिम जत्था अपनी यात्रा पूरी कर लौट आया है। इसी के साथ इस साल की कैलाश मानसरोवर यात्रा का विधिवत समापन भी हो गया है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा 2017 का अन्तिम व अठारहवॉ जत्था बेस कैम्प धारचूला से आज पिथौरागढ़ पहुचॉ। ये जत्था केएमवीएन गेस्ट हॉउस में भोजन करने के बाद दिल्ली के लिये रवाना हो गया । इस आखिरी जत्थे में कुल 34 यात्रियों ने यात्रा पूरी की है। इस दौरान यात्रा पूरी कर वापस लौटे यात्रियों में खासा उत्साह नज़र आया।
इस वर्ष पिथौरागढ़ ज़िले के लिपुलेख दर्रे से 18 दलों ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा की। जिसमें 229 महिलाओं सहित कुल 917 यात्री शामिल थे ।
गौरतलब है कि 13 अगस्त को यात्रा मार्ग मालपा और मांगती में बादल फटने के बाद प्रशासन ने बाकी बचे 5 दलो को हैलीकाप्टर के जरिये यात्रा पूरी कराई। वही यात्रा से वापस लौटे यात्रियों ने यात्रा के दौरान केएमवीएनए, आईटीबीपी और सेना से मिले सहयोग की जमकर सराहना की।