केदारनाथ धाम तक हेली सेवा के जरिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। जी हां, जो श्रद्धालु केदारनाथ धाम हेली सेवा के जरिए पहुंचना चाहते हैं, उनके लिए डीजीसीए ने 11 हेली ऑपरेटरों को अनुमति दे दी है।
हैलो उत्तराखंड न्यूज लगातार अपने पाठकों को केदारनाथ केदारनाथ हेली सेवा की जानकारी पल पल दे रहा है कि केदारनाथ पहुंचने के लिए हेली सेवाओं का क्या कुछ हाल है।
इससे पहले डीजीसीए द्वारा 9 हैली ऑपरेटरों को केदारनाथ धाम में उड़न भरने की परमिशन दे दी गई थी। जिसके बाद अब डीजीसीए ने दो और हेली ऑपरेटरों को अनुमति दे दी है। केदारनाथ में उड़ान भरने वाले सभी 11 हेली ऑपरेटरों की सूची नीचे दी गई है कि वो कौन सी जगह से केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगे।
- गलोबल वेक्टरा – सितापुर से केदारनाथ
- हिमालयन हेली सर्विस- सेरसी से केदारनाथ
- हेरिटेज एविएशन – सेरसी से केदारनाथ
- एरो एविएशन- फाटा से केदारनाथ
- यूटी एयर – फाटा से केदारनाथ
- पवन हंस – फाटा से केदारनाथ
- पिनेकल एविशन – फाटा से केदारनाथ
- आर्यन एविएशन – गुप्तकाशी से केदारनाथ
- प्रेम एयर – गुप्तकाशी से केदारनाथ
- इंडो कोप्टर – गुप्तकाशी से केदारनाथ
- ट्रांसबार एविएशन – गुप्तकाशी से केदारनाथ
अब देखना ये होगा कि बाकी बचे दो हेली ऑपरेटरों को डीजीसीए द्वारा कब अनुमति दी जाती है।