रुद्रप्रयाग: केदारपुरी में होने वाले पुर्ननिमार्ण कार्यों पर शासन की हर समय नजरें रहेंगी। पीएमओ के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने केदारनाथ के लिए नया एम आई एस एप्स तैयार किया है। साथ ही धाम में 6 सीसीटीवी कैमरे व 2 डौ्न कैमरों के जरिये हर समय देहरादून व रुद्रप्रयाग प्रशासन पूरी तरह से नजर रखेगा।
पुर्ननिर्माण कार्यों को तेजी से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी कार्ययोजना तय कर दी है। नई केदारपुरी के प्रथम चरण में धाम में मंदाकिनी व सरस्वती नदी तटों पर सुरक्षा दीवार तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही धाम में होने वाले कार्यों से पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो व सभी कार्य तकनीकी दृष्टि से दुरस्त हों इसके लिए प्रशासन एनवायरमैंट एक्सपर्ट व जियोजोलिस्ट की भी नियुक्ति करने जा रहा है।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि प्रथम चरण में करीब 150 करोड रुपये की लागत से निर्माण कार्य किये जायेंगे। पीएमओ के निर्देशों के अनुसार केदारनाथ मंदिर के पीछे पत्थरों व मलबे को हटाया जाना है और मंदिर परिसर में बैठने के लिए बडा परिसर तैयार किया जायेगा जिस पर सम्भव हो सके तो हरी घास को लगाया जायेगा।