रुद्रप्रयाग: केदारनाथ मंदिर के शीर्ष कलश के स्थान पर आकाशीय बिजली को रोकने वाला उपकरण तडित चालक लगाने और मंदिर के चारों और दीवार बनाये जाने का विरोध जारी है।
तीर्थपुरोहितों के विरोध के चलते भारतीय पुरातत्व विभाग ने दीवार निर्माण का कार्य भी रोक दिया है।केदारनाथ तीर्थ पुरोहित केदार सभा का आरोप है कि आपदा के बाद से लेकर अभी तक धाम का मलवा पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है और सरकार मंदिर के बाहर इतनी उची दीवार लगावा रही है जिससे धाम की भव्यता ही समाप्त हो जाएगी।
तीर्थपुरोहितों की माने तो सरकार मंदिर के शीर्ष कलश के स्थान पर तडित चालक लगाकर मंदिर की शोभा को समाप्त तो कर ही रही है साथ ही आस्था के साथ भी खिलवाड़ कर रही है।
तीर्थ पुरोहितों के दबाव में हालांकि कार्य तो रुक गया है मगर कहीं ना कहीं अभी भी पुरातत्व विभाग व तीर्थ पुरोहित निमार्ण कार्यों को लेकर आमने सामने हैं।