डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के बाद दूसरी बार एक पत्रकार को मुख्यमंत्री बनने का मौका बीजेपी ने दिया है। पत्रकारिता से स्नातकोत्तर करने वाले डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत को शुक्रवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। त्रिवेंद्र सिंह रावत के राज तिलक के साथ ही पौड़ी जिले को चौथा मुख्यमंत्री मिल गया है , बीजेपी सरकार बनने के साथ ही उत्तराखंड परिवर्तन का मिथक भी बरकरार है। त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम 3 बजे परेड मैदान में नौवे मुख्यमंत्री रूप शपथ लेंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ -साथ मंत्रिमंडल की शपथ भी होनी है हलाकि इसे गोपनीय रखा गया है , रावत का अंत और रावत युग की शुरुआत के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गवाह बनने वाले है। 18 मार्च का दिन 2016 में भी उत्तराखंड के लिए ख़ास रहा और 2017 में भी 18 मार्च एक अहम् दिन के रूप इतिहास रचने जा रहा है।