कुमाऊं और गढ़वाल में खुलेंगे सेना भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र

Please Share
कुमाऊं और गढ़वाल में खुलेंगे सेना भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र 2 Hello Uttarakhand News »देहरादूनः राज्य के युवाओं को सैन्य बलों की भर्ती परीक्षाओं हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये राज्य सरकार कुमाऊं और गढ़वाल में दो प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करेगी। यह निर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और सेना के बैगलोर सिलेक्शन सेंटर के कमाण्डेंट मे.ज. वी.पी.एस. भाकुनी की मुलाकात के दौरान लिया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान में एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं की सफलता दर घटती ही जा रही है और परीक्षाओं की सफलता दर आईएएस परीक्षा से भी कम है।सिविल सेवाओं के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक अभ्यर्थी एनडीए और सीडीएस जैसी परीक्षाओं में आवेदन करते हैं लेकिन सेना में भर्ती के लिए बड़े परीक्षणों के कारण उनकी सफलता दर घटती जा रही है।इस दौरान उन्होंने कहा कि सेना और अर्द्धसैनिक बलों में राज्य के युवाओं का अधिकारी पद पर चयन प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनको पहले से तैयार किया जाना जरूरी है। इसके लिए युवाओं का स्तरीय मानकों के अनुरूप पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम तथा साक्षात्कार प्रशिक्षण आयोजित किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को उनकी क्षमताओं के अनुरूप जानकारी दी जाए तो इसका परिणाम परीक्षाओं में देखने को मिलेगा।मे.ज. वी.पी.एस. भाकुनी ने कहा कि पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होने पर प्रति वर्ष दस हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सकता है।

You May Also Like

Leave a Reply