रुड़की: झबरेडा के रसूलपुर के किसानों के धरने को आज 25 दिन बीत गये लकिन किसानों को कोई भी रहत की सास अब तक नहीं मिल पाई। रात दिन का धरना किसान कर रहे है बस एक ही आस लेकर की कब उनकी मांगे सरकार पूरा करेगी।
प्रशानिक अधिकारी एडीएम प्रेम लाल और एसडीएम रुड़की निकिता खण्डेलवाल मोके पर आ कर किसानों को 2 दिन का आश्वासन देकर यह कह कर चले गये कि वो डीएम दीपक रावत से इस बारे में बात कर अपनी रिपोर्ट दर्ज करेगी लकिन उनकी ओर से अभी तक कोई भी करवाई नहीं की गयी।
आज पूरे 3 दिन बीत चुके है। किसानो का कहना है कि अगर प्रशासन का ये ही रवैया रहा तो वो सड़कों पर आन्दोलन और आत्म हत्या करेगें। किसानो ने प्रशासन को चेतवानी दी है, अगर उनको जल्द कोई जवाब नहीं मिलता तो सभी किसान मिलकर एसडीएम रुड़की कार्यलय पर धरने पर बैठेंगे।