किडनी रैकेट में दून पुलिस को काफी हद तक सफलता मिल चुकी है। एक तरफ जहां पुलिस ने आरोपी डॉक्टर अमित समेत दो और डॉक्टरों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। वहीं आज दूसरी तरफ पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एसएसपी निवेदिता का कहना है कि मामले से जुड़े डॉ राजीव चौधरी की पत्नी के अकाउंट की ट्रांजैक्शन खंगाली गई, तो उसमें पता चला कि उनके अकाउंट से उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में कुछ ट्रांजैक्शन हुई हैं। जिससे कि अब पूरी टीम के साथ मिलकर इस मामले को गंभीरता से लेकर इस मामले पर भी तहकीकात की जा रही है कि आखिर इंस्टीट्यूट को राजीव चौधरी की पत्नी के अकाउंट से क्यों ट्रांजैक्शन किया गया।