देहरादून: किडनी रैकेट मामले में पकड़ा गया किडनी दलाल जावेद, जो लोगों को पैसों का लालच देकर किडनी डोनेट करने के लिए देहरादून लाता था उसकी पेशी आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसपी देहात ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि किडनी रैकेट मामले में तक़रीबन 20 से 25 लोगों के बयान लिए गए है साथ ही जावेद से भी गहन पूछताछ की गई, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई नया इनपुट नही मिला है।
एसपी देहात के मुताबिक जिस डॉक्टर का नाम सामने आया है उनकी खोज-बीन जारी है लेकिन कोई नया सुराग हाथ नही लगा है।