देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में प्रदेश बीजेपी द्वारा किये गए खर्च पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि देश में अगर नोटबंदी से किसी का फायदा हुआ है तो वो बीजेपी है। इसलिए तो बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन के स्वागत में पैसा पानी की तरह बहा दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नोटबंदी के साथ ही काला धन, किसानों के कर्ज, एनएच 74 मामले की जांच और सूबे की नई शराब नीति पर भाजपा सरकार को घेरा।
पीसीसी चीफ ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में भाजपा ने हर राज्य में काफी जमीने खरीदी हैं और हडपी हैं। उन्होंने देहरदून का उदहारण देते हुए कहा कि प्रदेश में ही बीजेपी ने दो कार्यलय बना लिए है।
इसके साथ ही प्रीतम सिंह ने कहा कि अमित शाह अपने देहरादून दौरे पर लगातार 10 मिनट तक राहुल गांधी के बारे में बोलते रहे जो साबित करता है भाजपा को राहुल गांधी कड़ी चुनौती दे रहे है।