उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बीच कांग्रेस के निशाने पर रहे। लोकभवन में मुख्यमंत्री एक ओर अपनी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर काम-काज का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर ‘सौ दिन विश्वास के’ नाम की बुकलेट जारी कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ ‘सौ दिन सौ फरेब’ नाम से बुकलेट जारी की।
पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अपराधियों की मित्र है। जिससे अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। उन्होंने 100 दिनो के वादों की हालत का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में जब से बीजेपी सरकार आयी है हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, अपराधों में 200, 400 प्रतिशत की वृद्धि हुयी। किसानों का कर्ज का वादा अधर में है। मांस की दुकानों में प्रतिबन्ध प्रभावहीन है। सरकार तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है। मात्र 40 प्रतिशत सड़के गड्ढा मुक्त हो पायी हैं। निजी स्कूलों में फीस कम नहीं हो सकी। 100 दिन में कहीं भी 24 घंटे नहीं मिल पाई। योगी सरकार भी दिल्ली की तरह पैकेजिंग और मार्केटिंग कर रही है। अधिकारी और मंत्री 15 दिनों में अपनी संपत्ति का विवरण नहीं दे पाए। 100 दिन की सरकार झूठ और फरेब की सरकार है।