बीते सोमवार को पिता एएसआई अब्दुल राशिद की आतंकी हमले के दौरान गोली लगने और उनके शहीद होने के बाद बेटी के आंसुओं का जवाब किसी के पास नहीं हैं।
पिता के शहीद होने की घटना को सुनने के बाद से ही बेटी ज़ोहरा का रो-रो कर बुरा हाल है, जिसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रोती बिलखती ज़ोहरा ने कहा कि वह अपने पिता को मिस कर रही है, वह बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती है, ज़ोहरा ने कहा कि उसके पिता यही चाहते थे।
वहीँ तस्वीर के वायरल होने के बाद दक्षिण कश्मीर पुलिस के डीआईजी ने ज़ोहरा के नाम खुला खत लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि तुम्हारे आंसू हमारे कलेजों को झुलसा रहे हैं। तुम्हारे पिता ने जो बलिदान दिया है, वह हमेशा याद रखा जाएगा। ये क्यों हो रहा है इसकी वजह जानने के लिए अभी तुम काफी छोटी हो। जो लोग कश्मीर की शांति को बिगाड़ना चाहते हैं, उनके खिलाफ लड़ने के लिए तुम्हारे पिता के जैसे ही हम भी हमेशा तैयार हैं।
ज्ञात हो कि आज हमारे देश के कई नौजवान और भारत माता के कई वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया है, जिससे देश ने अपने वीर जवानों को तो खोया ही लेकिन उन बच्चों ने क्या कुछ खोया है शायद इसका अंदाजा हर कोई नहीं लगा सकता ।