बेरीनाग/पिथौरागढ़।
पिथौरागढ़ जिले में कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद ग्रामीणों ने बेरीनाग में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऋण माफी की मांग को लेकर ग्रामीणोंं ने प्रदर्शन किया है। जाहिर सी बात है कि इसके बाद से उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।
बेरीनाग तहसील के पुरानाथल गांव के सरतोला तोक निवासी सुरेंद्र सिंह ने पांच साल पहले साधन सहकारी समिति पुरानाथल से 75 हजार रुपये का लोन लिया था। ये कर्ज कृषि कार्यों के लिए ही लिया गया था। इसके बाद उसने ग्रामीण बैंक बेरीनाग से चार साल पूर्व 50 हजार रुपये का कर्ज लिया। मेहनत मजदूरी कर वो किसान किसी तरह से अपने परिवार का पेट पाल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र ने दो दिन पहले ही पुरानाथल कस्बे में कुछ लोगों को बताया था कि लोन जमा करने के लिए बैंक की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उसे नोटिस थमाया गया था। सुरेंद्र इस उम्मीद में था कि शायद सरकार की किसी योजना में कृषि ऋण माफ हो जाए, लेकिन ऐसी कोई पहल नहीं होने से वो लगातार तनाव में घिरती जा रहा था।
सुरेंद्र तनाव नहीं झेल सका। इसी तनाव में गुरुवार रात उसने घर पर ही जहर खा लिया। इसकी जानकारी होते ही परिजन उसे स्वास्थ केंद्र लाए। चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया। जहां सुबह सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। सुरेंद्र के दो बेटे हैं और दोनों ही बेरोजगार हैं। दोनों बेटों के नाम पर भी कृषि ऋण है।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और किसान का कृषि ऋण माफ करने के साथ ही उसके परिवारजनों को मुआवजा देने की मांग की है। सीधे तौर पर कहा जाए तो इस मुद्दे पर अब प्रदेश में राजनीति गर्माने लगी है।
जिसके चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि किसानों के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है। किसानों को केवल 2 प्रतिशत जैसी बेहद काम ब्याज दर पर 1 लाख रूपए तक ऋण उपलब्ध करवाए जाने का निर्णय लिया जा चुका है। राज्य सरकार किसानों की आय को बढ़ाए जाने की कार्ययोजना पर काम कर रही है। किसानो को बुनियादी तौर पर मजबूत बनाना है।
पिथौरागढ़ में एक किसान के आत्महत्या किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने इसकी मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दिए हैं। मृतक के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए cm ने कहा कि परिवार की हर सम्भव सहायता की जाएगी।
हेलो उत्तराखंड की टीम ने जब ADM पिथौरागढ़ से इस मुद्दे पर प्रीतिक्रिया ली तो उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ निवासी सुरेन्द्र सिंह ने कर्ज के बोझ तले दबने क़े कारण आत्महत्या की है और पोस्टमार्डम में सस्पेक्टेड जहर की सूचना सामने आई है, दरसल म्रतक ने ग्रामीण बैंक से 50 हजार और ओरिएण्टल बैंक से 75 हजार कर्ज ले रखा था जो कि समय सीमा पर न लौटना मौत का कारण सामने आया है। म्रतक के परिवार जनों की सरकारी सहायता की जाएगी और जिसके चलते यहां से CM को पत्र भी लिखा जा चुका है।