करोड़ो पौधों के साथ परवान चढ़ेगी नमामि गंगे की योजना

Please Share

करोड़ो पौधों के साथ परवान चढ़ेगी नमामि गंगे की योजना 2 Hello Uttarakhand News »

देहरादून
नमामि गंगे योजना में गंगा को सीवर की गंदगी से तो मुक्ति मिलेगी ही, पहाड़ से हरिद्वार तक गंगा को बचाने की मुहिम भी तेज होगी। इसी मुहिम के लिए एफआरआइ (वन अनुसंधान संस्थान) गंगा के किनारे ढाई करोड़ से अधिक पौधे लगाएगा। एफआरआइ के विशेषज्ञों की मानें तो इससे न सिर्फ भू-कटाव कम होगा, गंगा में साफ पानी भी पहुंचेगा। इसके लिए राज्य के वन महकमे को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।

एफआरआइ ने गंगा के किनारे 2.68 करोड़ पौधे लगाने के लिए 885.91 करोड़ का बजट रखा है। दून के राजपुर रोड स्थित एक होटल में नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर आयोजित बैठक में एफआरआइ के वैज्ञानिक डॉ. ललित कुमार शर्मा ने इस मुद्दे पर विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंनेबताया कि गंगा के किनारे पांच किमी की दूरी व गंगा में मिलने वाली सहायक नदियों के किनारे दो किमी तक पौधे लगाए जाएंगे। इस संबंध में सभी डीएफओ को पत्र भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को कृषि भूमि में लगाने के लिए मुफ्त फलदार पौधे दिए जाएंगे।

You May Also Like

Leave a Reply