हल्द्वानी: नैनीताल जिले के मुखानी क्षेत्र में पुलिस को जीव तस्करों के खिलाफ करवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ मुखाना कमाल खान ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि मुखाना थाना और एसओजी की टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद गुसाईपुर तिराहा से भालू की पित्त के साथ दो तस्करों काे गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तकरीबन 332 ग्राम भालू की पित्त बरामद हुई है। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग दाे करोड़ हैं।
पकड़े गए तस्कर गणेश और दीपक सिंह रावत दोनों मुनश्यारी के रहने वाले है। पकड़े गए दोनों तस्करो के खिलाफ वन्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपीयों को आज शाम चार बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।