नमामि गंगे!
गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में लाई गई परियोजना उत्तराखंड राज्य में कितनी सफल रही है और गंगा को निर्मल करने के लिए सरकार द्वारा क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं आदि तमाम सवालों का जवाब हैलो उत्तराखंड ने उत्तराखंड परियोजना प्रभारी रावघ लंगर से जाने।
जिसमें उनका साफ तौर पर कहना है कि जब तक गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए आम लोगों की भागीदारी नहीं मिलेगी तब तक गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता।
यह बात शत-प्रतिशत सच है कि गंगा को केवल सरकारी स्तर पर ही हम स्वच्छ नहीं बना सकते जब तक इसके लिए हम आम नागरिक अपनी भागीदारी नहीं देते। क्यूंकि सरकार का काम तो केवल योजना लाना व उस योजना पर काम करना है। लेकिन हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उस योजना के प्रति अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें और सरकार का साथ दें।