ऋषिकेश: शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकेश नगर पालिका का आज औचक निरक्षण किया, जिस दौरान नगर पालिका के कई कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिले।
नदारद कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए शहरी विकास मंत्री ने ईओ को कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए है। साथ ही नदारद कर्मियों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को संतोषजनक न पाए जाने पर कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश भी शहरी विकास मंत्री ने दिए है।
हैलो उत्तराखंड को शहरी विकास मंत्री ने बताया कि निरक्षण के दौरान नगर पालिका से 10 कर्मचारी नदारद पाए गये, जो हाजरी लगाकर नगर पालिका से गायब हो गये थे। नदारद कर्मियों के खिलाफ करवाई के निर्देश ईओ को दे दिए गए है।