रुद्रप्रयाग: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल वेदर रोड निर्माण प्रभावित संगठन ने आज तिलवाडा में महापंचायत का आयोजन किया। पंचायत में रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक के प्रभावितों ने प्रतिभाग किया। महापंचायत के बाद प्रभावितों ने तिलवाडा बाजार में जुलूस निकाला, जिसमें राजमार्ग विभाग व जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रभावितों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो सैकड़ों प्रभावित सामूहिक आत्मदाह करेंगे।
केदारघाटी के प्रभावितों ने आज तिलवाडा में महापंचायत कर अपने भविष्य की रणनीति को साफ कर दिया है। प्रभावितों ने ऐलान किया है कि यदि उनको उचित मुआवजा नहीं मिला तो प्रभावित सामूहिक आत्मदाह के लिए मजबूर होंगे।