रुद्रप्रयाग: व्यपारियों द्वारा एसडीएम उखीमठ पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है जिसके चलते आक्रोशित व्यापारियों ने आज प्रशासन के विरोध में गुप्तकाशी बाजार आज बंद रखा है। और एसडीएम द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली।
बताया जा रहा है कि कल रात करीब 8 बजे एसडीएम उखीमठ का ड्राईवर गुप्तकाशी के एक मोबाइल व्यवसाई के यहाँ मोबाइल का एस0डी कार्ड यानि की मोबाइल चिप खरीदने गए थे लेकिन चिप के रेट को लेकर एसडीएम के ड्राईवर और व्यापारी में कहा-सुनी हो गयी, एसडीएम के ड्राईवर ने रेट मनमुताबिक न होने की वजह से वापस चला गया और फिर कुछ देर बाद ड्राईवर उसी दुकान पर एसडीएम उखीमठ के साथ पहुंचा जहा एसडीएम ने सीधे दुकानदार पर थप्पड़ जड़ दिया।
इस मसले पर जब हैलो उत्तरखंड की बात रुद्रप्रयाग एडीएम तीर्थ पाल से हुई तो उन्होंने कहा की मामले की जानकरी ली जा रही है, सभी तथ्य सामने आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।