मसूरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय एलबीएस अकादमी दौरे पर मसूरी पहुँच चुके हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ पीएसी, अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं।
इस दौरान एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि पीएम के दौरे को देखते हुए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। और सुरक्षा की दृष्टी से सब कुछ देखना होगा ताकि किसी भी प्रकार के राष्ट्रीय विरोधी तत्व गलत हरकत ना कर सके।
वहीं पीएम के स्वागत के लिए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, टिहरी सांसद राज लक्ष्मी शाह, मसूरी विधायक गणेश जोशी, पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और पूर्व पालिका अध्यक्ष ओ.पी उनियाल पोलो ग्राउंड पहुंचे थे।
शिक्षा मंत्री एवं प्रोटोकॉल मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पीएम से मुलाकात करेंगे और प्रदेश के विकास कार्यों और स्तिथि के बारे में बात करेंगे।
वहीँ मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी से मसूरी के लिए विशेष पैकिज की मांग करेंगे। जिससे मसूरी में पर्यटन स्थलों का और क्षेत्र का विकास हो सके।