एमडीडीए के नये उपाध्यक्ष विनय शंकर पांण्डे आज अपना पदभार संभाल लिया है। अपने मुख्य तीन सिद्धांतों ईमानदारी, पारदर्शिता और समय बद्धता को उन्होनें हैलो उत्तराखंड न्यूज से साझा किया।
पिछले कई समय से एमडीडीए कई मामलो को लेकर विवाद में रहा है और कई बार काम समय से पूरा न होने की वजह से कई बार उसे फजीयत का भी सामना करना पड़ा है। अब उम्मीद है कि नये उपाध्यक्ष का पद संभालने के बाद ये सारी शिकायते दूर होंगी और जो वादे उन्होनें पहले दिन किये हैं उन्ही सिद्धातों पर एमडीडीए चलेगा।