नई दिल्लीः हम सभी को पता है कि धरती पर 365 दिन खत्म होने पर ही एक साल पूरा होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि कोई एक ग्रह ऐसा भी है जहां पर मात्र 7 घंटे में ही एक साल खत्म हो जाता है।
तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे ग्रह के बारे में बताते हैं जिसमें केवल 7 घंटे खत्म होने के बाद नया साल आरंभ हो जाता है। जिसे ढूंढ लिया है केपलर टेलिस्कोप ने। इसे अंतरिक्ष का सबसे तेज प्लेनेट कहा जा रहा है।
पीएचवाईएस.ओआरजी (Phys.org) की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लेनेट का ऑर्बिट पीरियड महज 6.7 घंटों के लिए ही होता है। इस प्लेनिट का नाम ईपीआईसी (epic) 24639347(b) है और इस ग्रह का दूसरा नाम सी123474 (b) भी है।
बता दें कि केप्लर अब तक 2300 ग्रह की खोज कर चुका है। वैज्ञानिकों की मानें तो स्टेलर रेडिएशन के चलते यहां का वातावरण पूरी तरह से खराब हो चुका है। लेकिन यह ग्रह धरती से 5 गुना बड़ा बताया जा रहा है।
हालांकि वैज्ञानिक अभी तक यह नहीं बता पाए हैं कि इस ग्रह में कितने घंटे का एक दिन होगा। फिलहाल वैज्ञानिक इस ग्रह पर रिसर्च कर रहे हैं।