उपराष्‍ट्रपति चुनाव – शुरू हुई वोटिंग…

Please Share

उपराष्‍ट्रपति चुनाव – शुरू हुई वोटिंग… 2 Hello Uttarakhand News »

उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गए है, उपराष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू और यूपीए के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के बीच है।

मतदान शाम पांच बजे तक होगा और सात बजे तक नतीजा आने की उममीद है। वैसे दोनों सदनों के आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पलड़ा वेंकैया नायडू का भारी है। मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वह लगातार दो बार इस पद पर रह चुके हैं।

चुनाव से पहले एनडीए के प्रत्‍याशी वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं और अब किसी दल का सदस्‍य नहीं हूं। मैं उप राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं और अनेक दल मेरा समर्थन कर रहे हैं।

जेडीयू ने उपराष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके गांधी के पक्ष में मतदान करने का अपना फैसला नहीं बदला है।

पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाल दिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी,सांसद मैरीकॉम के साथ ही कई सांसदों ने अपने मत का प्रयोग किया।

उपराष्‍ट्रपति चुनाव – शुरू हुई वोटिंग… 3 Hello Uttarakhand News »

जाने वोटिंग प्रक्रिया-
सीक्रेट बैलट के जरिये उप राष्‍ट्रपति पद के लिए मतदान होता है। इसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्‍य वोट देते हैं। इसमें नामांकित सदस्‍य भी वोट देते हैं। इस चुनाव में बैलट पेपर पर कोई चुनाव चिन्‍ह नहीं होता बल्कि उम्‍मीदवारों के नाम होते हैं। एक विशेष पेन के इंक का ही वोटिंग के लिए इस्‍तेमाल होता है।

You May Also Like

Leave a Reply