उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार शाम को हुई बीजेपी की अहम बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई। बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नायडू के नाम पर पूरे एनडीए एकमत है, जो कल मंगलवार को अपना नामांकन भरेंगे।
एनडीए द्वारा वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने साफ किया है कि वह विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी का ही समर्थन करेगी और मंगलवार को उनके नामांकन दाखिल के दौरान पार्टी नेता शरद यादव, वशिष्ठ नारायण सिंह और केसी त्यागी मौजूद रहेंगे गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में जेडीयू ने विपक्षी एकता के खिलाफ जाते हुए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया है।