उपराष्ट्रपति चुनाव की मंगलवार को अधिसूचना जारी होने वाली है इसके साथ ही चुनावी प्रक्रिया भी इस पद के लिए शुरू हो जाएगी जसके चलते पद की उम्मीदवारी के लिए सियासी सुगबुगाहट भी तेज हो गई है।
सूत्रों की माने तो उपराष्ट्रपति पद के लिए गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल और मणिपुर की गर्वनर और पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री नजमा हेपतुल्ला के नाम एनडीए की लिस्ट में सबसे आगे है।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि हर बार की तरह एनडीए किसी अकल्पनीय नाम को सामने लाकर सभी अटकलों पर पूर्णविराम लगाएगी या बहुचर्चीत हस्ती में से ही किसी के नाम के प्रस्ताव को आगे बढ़ाएगी।
आपको बता दे की उपराष्ट्रपति चुनाव 5 अगस्त को होने है वहीं उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म होगा, वे लगातार दो बार इस पद पर बने रहे।